देवरिया: जिले में अल्प समय मे सृजित दो थानों के लिए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही न उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति जिलाधिकारी अमित किशोर व एस पी डॉ श्री पति मिश्रा ने आभार प्रकट करते हुए बताया कि महुआ डीह थाने का भवन बनाने हेतु नजदीक के गाँव बेलवा में एक बड़ा भूखण्ड भी उपलब्ध हो गया है,जहाँ शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य भी प्रारम्भ होगा।
नव सृजित थाना महुआडीह का शुभारम्भ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काट कर किया, देवरिया सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि जिलाधिकारी अमित किशोर, एस पी डॉ श्रीपति मिश्रा के साथ सूर्य प्रताप शाही ने वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच शिलापट का अनावरण किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश की योगी जी के नेतृत्व की सरकार जन हित मे आंतरिक सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रही है, पुलिस के आधुनिकीकरण, आधुनिक व मारक शस्त्र व संशाधन मुहैया करवाया जा रहा है, सरकार की मंशा अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण हो। उन्होंने सरकार द्वारा जनहित में कराए जा रहे अनेक कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि पंजाब में 8 प्रतिशत किसानों से आढ़ती वसूलते हैं, उत्तर प्रदेश में ढाई प्रतिशत मंडी शुल्क किसानों को देना होता था,इस किसान बिल से किसानों द्वारा बाहर अपना अनाज बेचने पर किसी भी प्रकार का आढ़त या मंडी शुल्क नही दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
इसी लिये पंजाब के आढ़ती ये आंदोलन करवा रहे हैं,फिर भी हम आंदोलन कारियो से वार्ता कर रहे हैं। सदर विधायक डॉ सत्य प्रकाश मणि ने अपने सम्बोधन में कहा कि थाने में फरियादियों के साथ उचित ब्यवहार करते हुए उनकी मदद करने की अपेक्षा की। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी अमित किशोर व एस पी डॉ श्रीपति मिश्रा ने जनपद देवरिया में दो नए थानों के सृजन के संदर्भ में कृषि मंत्री की भूमिका हेतु आभार प्रकट करने के साथ शासन की मंशा के अनुरूप थाने के संचालन व ब्यवहार हेतु आश्वस्त किया।इस अवसर पर कांस्टेबल महिलाओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वर्तमान में चौकी को ही थाने में परिवर्तित किया गया है।