Breaking News

देवरिया :- फर्जी आधार कार्ड व दस्तावेज बनाने वालेे गिरोह का पर्दाफाश

Ibn news देवरिया


साइबर सेल देवरिया व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी आधार कार्ड व दस्तावेज बनाने वालेे गिरोह का पर्दाफाश, 54210 रूपये, दो कैमरे, काफी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड, दस्तावेज व उपकरण बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों सहित बाल अपचारी गिरफ्तार।


दिनांक 15.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी साइबर सेल देवरिया व वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर कतरारी मोड़ के पास से एक बाल अपचारी के साथ एक व्यक्ति रजत दूबे उर्फ मकड़ू दूबे पुत्र बालेन्द्र दूबे निवासी-बरीडीहा थाना-मदनपुर जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया। बाल अपचारी के पास एक बैग से एक अदद कैमरा कैनन EOS1300D 04 अदद आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड की छाया प्रति व 1500रूपये तथा अभियुक्त रजत दूबे उपरोक्त के पास से एक बैग से एक अदद कैमरा कैनन EOS80D, 05 अदद आधार कार्ड व 2500रूपये बरामद किया गया। बरामद आधार कार्ड को देखने पर उनमें नाम पता व्यक्तियों के अलग-अलग हैं तथा फोटो एक जैसी लग रही है।

 

जिसके संबन्ध में अभियुक्तों से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी दीपक सिंह उर्फ दीप सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह नि0ग्राम-कुसुम्हा थाना-मदनपुर जनपद-देवरिया, जिसकी दुकान पकड़ी बाजार में दीपक इण्टरनेट जनसेवा केन्द्र के नाम से है के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड के आधार पर सामान व रूपये लोगों से ठगी कर लेकर फरार हो जाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि एक कैमरा हम लोगों द्वारा गौरव कुमार पाण्डेय पुत्र हरिवंश पाण्डेय निवासी-परसीया अहीर थाना कोतवाली जनपद देवरिया तथा दूसरा कैमरा सोनू गुप्ता पुत्र शिवलाल गुप्ता निवासी-मलकौली थाना-कोतवाली जनपद देवरिया से फर्जी आधार कार्ड देकर किराये पर लेते हुए फरार हो गये हैं। उक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर पकड़ी बाजार स्थित दीपक इण्टरनेट जनसेवा केन्द्र से अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ दीप सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह नि0ग्राम-कुसुम्हा थाना-मदनपुर जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 02 मोबाईल फोन जिसमें एक मोबाईल फोन चोरी की है,

 

01 प्रिन्टर रंगीन, 01 लैमिनेशन मशीन, 01 लैपटाॅप, 02 डोंगल, 01 की-बोर्ड, चार मोहर क्रमशः पुलिस अधीक्षक देवरिया, कार्यालय पुलिस अधीक्षक देवरिया, ग्राम पंचायत बरडीहा, विकास अधिकारी विकास खण्ड रूद्रपुर, 18 अदद आधार कार्ड, 02 पुलिस कैरेक्टर सर्टीफिकेट, 03 चरित्र व निवास प्रमाण पत्र, 10 अदद उ0प्र0 सरकार होलोग्राम स्टीकर बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तगण व बाल अपचारी तीनों के द्वारा बताया गया कि हम तीनों साथी मिलकर फर्जी दस्तावेज, फर्जी मोहरें तैयार कर एवं उ0प्र0 सरकार के होलोग्राम स्टीकर को फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर छल कर के लोगों से रूपये ऐंठ लेते हैं और तीनों के द्वारा बताया गया कि उनके पास फर्जी दस्तावेज तैयार करने के जो उपकरण बरामद हुए हैं उनके द्वारा ही वह फर्जी आधार कार्ड, चरित्र सत्यापन आदि तैयार करते हैं और लोगों से छल कर के रूपये ले लेते है। इसके अतिरिक्त उक्त अभियुक्तों द्वारा फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से ठगी करते हुए सोनू गुप्ता पुत्र शिवलाल गुप्ता उपरोक्त व गौरव कुमार पाण्डेय पुत्र हरिवंश पाण्डेय उपरोक्त के कुल 02 अदद कैमरे फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से अभियुक्तों द्वारा लिया गया था, जिसके संबन्ध में वादी सोनू गुप्ता उपरोक्त की तहरीर पर थाना कोतवाली मु0अ0सं0-143/2021 धारा-420,406 भादंसं व वादी गोैरव कुमार पाण्डेय उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0-144/2021 धारा-420,406 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है, जिसका सफल अनावरण किया गया और उक्त वादीगणों द्वारा अभियुक्तों व अपने-अपने कैमरों की शिनाख्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा बरामद माल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी का विवरणः-

01.कुल 54210/-रूपये
02.दो अदद कैमरे
03.एक अदद प्रिन्टर,
04.एक अदद लैमिनेशन मशीन,
05.एक अदद लैपटाॅप
06.दो अदद डोंगल
07.एक अदद की-बोर्ड
08.चार अदद फर्जी मोहर,
09.25 अदद फर्जी आधार कार्ड
10.03 अदद फर्जी आधार कार्ड की छाया प्रति
11.एक फ्रिन्गर प्रिन्ट स्कैनर
12.10 अदद उ0प्र0 सरकार का होलोग्राम स्टीकर
13.02 अदद पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
14.03 अदद चरित्र/निवास प्रमाण पत्र
15.01 अदद चोरी की मोबाईल फोन

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

01.रजत दूबे उर्फ मकड़ू दूबे पुत्र बालेन्द्र दूबे निवासी-बरीडीहा थाना-मदनपुर जनपद-देवरिया,
02.दीपक सिंह उर्फ दीप सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह नि0ग्राम-कुसुम्हा थाना-मदनपुर जनपद-देवरिया,
03.बाल अपचारी
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
01.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजू सिंह थाना कोतवाली देवरिया।
02.प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राय प्रभारी साइबर सेल देवरिया,
02.वरिष्ठ उ0नि0 विपिन मलिक थाना कोतवाली देवरिया,
03.उ0नि0 अश्वनी कुमार सिंह थाना कोतवाली देवरिया,
04.उ0नि0 महेन्द्र मोहन मिश्रा थाना कोतवाली देवरिया,
05.कम्प्यूटर आॅपरेटर शिवमंगल यादव साइबर सेल देवरिया,
06.कां0 राजेश तिवारी साइबर सेल देवरिया,
07.कां0 दीपक सोनी साइबर सेल देवरिया,
08.कां0 प्रद्युम्न जायसवाल साइबर सेल देवरिया,
09.म0कां0 प्रिया नायक साइबर सेल देवरिया,
10.म0कां0 पूर्णिमा चैधरी साइबर सेल देवरिया,
11.कां0 विकास सोनी थाना कोतवाली देवरिया,
12.कां0 शशांक पाठक थाना कोतवाली देवरिया,
13.कां0 अभिनव यादव थाना कोतवाली देवरिया,
14.कां0 सचिदानन्द पाण्डेय थाना कोतवाली देवरिया,
15.कां0 दीपक कुमार थाना कोतवाली देवरिया,

पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा दिनांक 15.03.2021 को सेैनिक सम्मेलन में पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …