किसानों के पक्ष में आवाज मुखर करने पर कामरेड डॉक्टर चतुरानन्द ओझा को खुखुन्दू पुलिस ने उनके घर से किया गिरफ्तार ,अभी सलेमपुर कोतवाली में है
देवरिया पुलिस ने कामरेड चतुरानन ओझा सुबह घर से किया गिरफ़्तार!
◆ देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में देवरिया में अखिल भारतीय किसान महासभा, पंचायत प्रतिनिधि संघ, मजदूर-किसान एकता मंच, आदि संगठनों ने किसान आन्दोलन के समर्थन में 26जनवरी गणतंत्र दिवस से लेकर 4 फरवरी (ऐतिहासिक चौरीचौरा शताब्दी वर्ष) तक किसान जागरण अभियान लिया था।
◆ किसान परेड के दिन 26 जनवरी को देवरिया सदर, सुभाष चौक से शहर के विभिन्य इलाको में मार्च किया व् 27 जनवरी को सुबह 11 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय पर कार्मिक धरना दे रहे थे।
◆ आज सुबह 9 बजे पंचायत प्रतिनिधि संघ के अध्यक्ष अभियान के प्रमुख नेता कामरेड चतुरानन ओझा को सुबह खुखुंदू उनके घर से पुलिस उठा ले गई। देवरिया धरना स्थल से दरी, बैनर इत्यादि उठा ले गयी है और अन्य नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है!
◆ मैंने देवरिया के साथियों से बात की तो पता चला, कॉमरेड चतुरानन ओझा को पुलिस ने अभी तक छोड़ा नही है, पुलिस उन्हें खुखुंदू थाने पर ही बैठाए हुई है, मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है! देवरिया के साथी खुखुंदू थाने पहुँचे!