भटनी,देवरिया। कोरोना महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है एक तरफ केंद्र सरकार अनलॉक कर रहा है तो दूसरी तरफ राज्य सरकार जगह जगह लॉक डाउन कर रही है बता दे कि सलेमपुर तहसील में अंतरगत आने वाले गांव शहर में 5 दिन का लॉकडाउन लगा है। जिसका जनता पालन कर रही है और पुलिस सख्ती से पालन करवा रही है। इसी बिच जिले के sdm माक्स लगाकर और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कर भटनी का दौरा किया। इस दौरान भटनी के चैयरमेन डॉ बलराम जायसवाल और भटनी थाना और स्वास्थ विभाग मैजूद रहा।

