*Ibn news रिपोर्ट*
देवरिया जिले के खुखुंदू गांव मे नेताजी सुवाष चंद की जयंती धुमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सलेमपुर ओमप्रकाश बर्नवाल व विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण व झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
आजाद हिंद सेना के सिपाही रहे स्वर्गीय कपिलदेव राय की पत्नी शाति देवी को शाल व पुष्प देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही देश के सेवा कर अवकाश लेने वाले सैनिक योगेश राय,नारायन राय, बब्बन यादव, पारस शर्मा, अनिरुद्ध राय, विनोद राय कमलेश यादव,विनोद राय को शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम ओमप्रकाश वर्नवाल ने कहा कि नेताजी देश के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया।नेताजी के 125वी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित की ।साथ ही स्वतंत्रता सेनानी के पत्नी को सम्मानित करने का गौरव प्राप्त हुआ।सेनानियों के बल देश को आजादी मिला।कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष सन्निवेश द्विवेदी व संचालन आयोजक दीपक राय रहे।इस दौरान नथुन राय,धनंजय, चद्रमोहन,असरफी पाडेय रियासत, योगेश दिनदयाल मदेशिया राजेंद्र पुरंदर, शिवकुमार राजेंद्र आदि मौजूद रहे।