Breaking News

उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ की बैठक

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

01/06/2021 मवई अयोध्या – एसडीएम व सीओ ने एक आवश्यक बैठक रुदौली नगर की किला चौकी में नगर के व्यापारियों के साथ की।बैठक में एसडीएम विपिन कुमार सिंह,सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव,नगर पालिका ईओ रणविजय सिंह व कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा व किला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार यादव मौजूद रहे।


एसडीएम ने व्यापारियों से बात करते हुए कहा कि एक जून से खोले जा रहा दिन का लाकडाउन(कर्फ्यू)प्रदेश के 55 जिलों में अपने जिले का भी नाम भी शामिल है जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक व्यापारियों की दुकान खुलेगी और शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ़्यू लागू रहेगा।रुदौली नगर में होने वाली साप्ताहिक बंदी मंगलवार को आगामी आदेश तक निरस्त किया जाता है शनिवार और रविवार दो दिन का लॉकडाउन जरी रहेगा।

 

रुदौली में सोमवार को लगने वाली साप्ताहिक सट्टी बाजार अग्रिम आदेश तक नहीं लगेगी।एसडीएम ने सभी व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग,दो गज की दूरी,मास्क है जरूरी के साथ अपने दुकान के आगे गोला बनवाएं जिससे आने वाले ग्राहक के साथ साथ हम सभी खतरनाक कोरोना महामारी जैसी गंभीर बीमारी से बच सकें।एसडीएम रुदौली ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि इस महामारी में जैसे आपने अभी तक प्रशासन का सहयोग किया है

 

वैसे आगे भी सहयोग बनाए रखिए।इस अवसर पर व्यापार मंडल रुदौली के अध्यक्ष जान मोहम्मद,महामंत्री राजेश गुप्ता,मोहम्मद हसीन,नगर के वरिष्ठ व्यापारी लाल जी आर्य,अशोक कुमार याज्ञसेनी,विजय सिंह,मोहम्मद शारिक,हिमान्शु गर्ग,फ़राज़ हैदर,रमेश आदि व्यापारी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …