आज जिले के बांसडीह थाना अन्तर्गत सरयां गाव मे किसान हित मे किसान मेला का आयोजन किया गया जिसमे किसानो को जैविक खेती केजानकारी दी गई, जिससे किसान अपनी फसल कि पैदावार संतुलित कर सके और अधिक पैदवार कर सके कार्यक्रम मे चन्दौली जिले से आए श्री जायसवाल ने किसानों को बताया कि किस तरह से जैविक खाद के माध्यम से खेतो मे लगी फसल को तन्दुरूस्त और पैदावार मे संतुलन बनाए रखा जा सकता है
ग्राम प्रधान विनोद सिंह के नेतृत्व मे हुए ईस आयोजन मे उन्होंने बताया कि गांव के किसानो को ऊचित जानकारी ना होने कि स्थिति मे किसान समय से खाद बीज के संतुलन कि जानकारी नही रख पाते हैं इसलिए किसानों को सभी मौसमी खेती कि जानकारी केसाथ साथ बागवानी के बारे मे भी दी गई साथ ही खेती के साथ साथ बागवानी मे होने वाली सभी प्रकार कि गम्भीर बिमारियों के खात्मा हेतु दवाईयां एवं जैविक दवाई के माध्यम से फसल को किस तरह से बचाया जा सकता है यह भी बताया गया।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया