Breaking News

अमावस्या पर त्रिवेणी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बिगोद– कस्बे के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी संगम में अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं ने अलसुबह सुबह त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर दान पुण्य कर भोलेनाथ के जयकारे लगाये और मंदिर की परिक्रमा कर भोलेनाथ का अभिषेक कर बेलपत्र, पुष्प ,श्रीफल आदि भगवान को अर्पित कर सुख समृद्धि व परिवार की लंबी उम्र की कामना की।

श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर गायों को हरा चारा डाला ।कबूतरों को दाना व मछलियों को चने का आटा खिलाकर धार्मिक लाभ लिया। मंदिर परिसर में पंडितो द्वारा हवन व अनुष्ठान किए गए। (फोटो कैप्शन- श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में मछलियों को आटा व चने खिलाते)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …