रिपोर्ट रोहित गौतम ibn24x7news पीलीभीत
पीलीभीत – पीलीभीत के तहसील बीसलपुर के गाव सफौरा में बड़े ही हर्ष और भक्ति के साथ कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्रद्धालुओं ने आज सुबह रबिबार को कृष्ण और राधा की झांकी निकाली / झांकी निकलने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने झांकी के साथ सभी गाव में जाकर बड़े ही आन्नद और भक्ति के साथ राधा कृष्णा के स्वरूप धरे और कलाकारों ने अपनी निर्त्य कला के माध्यम से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया और बाद में गाव में स्थित प्राचीन कृष्णा राधा मंदिर में सजावट की और बाद में मंदिर पर भी झाकी प्रसुतुत की इस झाकी के टोली के मुखिया गजेन्द्र सिंह, अनुज पाल और सचिन गंगवार और सभी लोगो का इस कृष्णा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर का विशेष योगदान रहा