संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
06/12/2020 मवई अयोध्या – ज़िलाधिकारी के आदेश पर रुदौली कोतवाल केके यादव के नेतृत्व में बिना मास्क वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पैदल,राहगीर व बाइक सवार बिना मास्क वालों का चालान कर शमन शुल्क वसूला गया।इसी दौरान कोतवाली में तैनात दीवान भी बिना मास्क के नज़र आये।कोतवाल ने बिना भेदभाव के उनका भी चालान किया।कोतवाल ने बताया कोविड 19 की रोकथाम के लिये ज़िले भर में बृहद रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।बिना मास्क के कोई भी नज़र आया तो उस पर कार्यवाही तय है चाहे वह पुलिस कर्मी ही क्यों न हो।इस अभियान में किला चौकी प्रभारी ब्रह्मदत्त पांडेय भी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।