Breaking News

एक ही कमरे में बच्चों की पढ़ाई एवम् राशन तथा फर्नीचर रखा देख भड़के डायट मेंटर, यूपीएस रामपुर भगन में बच्चों से पूछे सवाल

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गवअयोध्या द्वारा नियुक्त डायट मेंटर डॉ ऋषी कुमार पांडेय एवम् सुश्री प्रतिमा चतुर्वेदी ने बीकापुर के कई परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण किया। वासुदेवपुर में प्राथमिक विद्यालय के एक ही कमरे में बच्चों के बैठने एवम् पढ़ाई के साथ राशन और फर्नीचर रखा देख दोनों डायट मेंटर भड़क गए।

डायट मेंटर प्रतिमा चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर भगन, सुलेहपुर एवम् वासुदेवपुर तथा प्राथमिक विद्यालय सागरपुर वासुदेवपुर एवम् सूलेहपुर के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय वासुदेवपुर में अतिरिक्त कक्ष में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था उसी कमरे में राशन एवम् फर्नीचर भी रखा था पूछने पर प्रधानाध्यापिका अर्चना द्विवेदी ने बताया कि मूल भवन जर्जर होने की वजह से ध्वस्त किया जा चुका है

 

यही एक अतिरिक्त कक्ष ही बचा है।जिससे इसी में सब कार्य करना पड़ रहा है पूरा विद्यालय इसी एक कमरे में चल रहा है।उन्हें राशन और फर्नीचर रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। दोनों डायट मेंटर ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुरभगन के 6,7 एवम् 8 के कमरों में जाकर बच्चों से राष्ट्रपति एवम् साफ सफाई के बारे में प्रश्न पूछें बच्चों द्वारा सही उत्तर देने पर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्रधान अध्यापक नीलम मिश्रा दीपिका सिंह पुष्पा वर्मा मो ताहिर प्रदीप वर्मा सुरेन्द्र वर्मा नीतू यादव संध्या रानी सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …