रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS बलरामपुर
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु एक आवश्यक बैठक तहसील उतरौला सभागार में उपजिलाधिकारी उतरौला नागेंद्र नाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु विकासखंड वार मतदान केंद्रों को सेक्टर और जोन में विभक्त करना, विकासखंड वार रुट चार्ट तैयार करना, विकासखंड वार मतदान केंद्रों पर संवेदनशीलता का निर्धारण करना, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही,थानेवार लाइसेंसी शस्त्रों को जमा किए जाने की कारवाही पर चर्चा की गई।
बैठक में विकासखंड श्रीदत्तगंज एवं गैण्डास बुजुर्ग का रूट चार्ट प्रस्तुत किया गया क्षेत्राधिकारी उतरौला द्वारा सभी थानाध्यक्ष एवं चौकी हल्का प्रभारियों को बताया गया कि निरोधात्मक कार्यवाही करते समय आवश्यक सावधानियां बरतें तथा जिसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है उसकी उपस्थिति का भौतिक सत्यापन अवश्य करा लिया जाए, संबंधित थानों में लाइसेंसी शस्त्रों को नियमानुसार जमा कराया जाए। उप जिलाधिकारी उतरौला ने तहसील उतरौला के सभी थानाध्यक्ष तथा खंड विकास अधिकारी को मतदान केंद्र के संवेदनशीलता का निर्धारण एवं आवागमन एवं सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्रों निर्धारण कर दो दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया
बैठक में क्षेत्राधिकारी उतरौला, अपर तहसीलदार उतरौला, खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज, गैंडास बुजुर्ग, समस्त थानाध्यक्ष, राजस्व निरीक्षक तहसील उतरौला उपस्थित रहे।