Breaking News

जिला स्तरीय वृहद पौध रोपण का अतिथियो के हाथो विधिवत शुभारम्भ हुआ

 

वृक्ष जीवन का आधार स्तम्भ- संजय वासु,एडीएम जालोर

ओम प्रकाश माचरा एस डी एम का स्थानांतरण का विदाई समारोह सम्पन्न

रिपोर्टर – मनीष दवे

भीनमाल :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीनमाल,विप्र फाउंडेशन जालोर व श्री महाकवि माघ विकास संस्थान भीनमाल व नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा नीम गौरिया क्षेत्रपाल मन्दिर परिसर मेँ जिला के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों, सम्मानित गणमान्य नागरिकों द्वारा बिल्व पत्र, तुलसी, गिलोय, जामुन, पीपल आदि वृहद पौधों का रोपण व सरक्षण हेतु ट्रि गार्ड के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ सोमवार को प्रदोष काल दीप प्रज्ज्वलित कर कोरोना गाइड लाइन के तहत मुख्य अथिति संजय वासु मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जालोर,ओम प्रकाश चौधरी उपखण्ड अधिकारी, राम सिंह राव तहसीलदार, पूर्व प्रधान धुखा राम राजपुरोहित,जी एम परमार,दिनेश दवे महामन्त्री, शिक्षा विभाग के अति मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागीरथ विश्नोई, साँवला राम पालीवाल प्राचार्य के, आतिथ्य मे विधिवत वृक्षारोपण ट्रिगार्ड के साथ शुभारम्भ हुआ l

अतिथि यो के स्वागत उद्बोधन के साथ दिनेश दवे ने कहा कि सम्मानित बंधुओ द्वारा पर्यावरण व सामाजिक ,मानवाधिकार के क्षेत्र मे सारोकारो के प्रति अपनी जबाबदारी निभाते हुए पर्यावरण के वृहद पौधों के रोपण सेवा कार्य के उन्नयन में योगदान हेतु प्रकल्प को मूर्त रूप दिया जायेगा। वरिष्ठ प्र शासनिक अधिकारी संजय वासु ने बताया कि पर्यावरण के लिए पौध रोपण एक मानव मात्र के लिए अनिवार्य सुकृत कार्य है l वृक्ष ही जीवन का आधार स्तम्भ है l समिति के प्रेरक कार्य की प्रशंसा की गयी l ओम प्रकाश माचरा उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि ओक्सिजन की पूर्ति करने व पर्यावरण को परिशुद्ध में वृक्ष की महती भूमिका है अतः हमे सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है l

जी एम परमार व भागीरथ विश्नोई ने भी सम्बोधित किया l कार्यक्रम में श्रीमती स्व सूरजदेवी धर्मपत्नी प्रभुलालजी जोशी की स्मृति के साथ ही कोरोनाकाल में दिवंगत दिव्यात्माओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। दिनेश दवे जिला महामंत्री विफा ने आयोजन के सफल बनाने में रमेशजी दवे धुम्बडिया, महादेव काॅलेज सांकड, पातालेश्वर पब्लिक स्कूल,उच्च माध्यमिक कोटडा, प्रभुरामजी जोशी, नगरपालिका भीनमाल,वनविभाग सहित सभी कार्यकर्ताओं का आभार ज्ञापित किया।

समिति के संयोजक डॉघनश्याम व्यास ने बताया की मानवीय सेवा व जिम्मेदारी तथा कार्य कुशलता को बढ़ावा देने व पर्यावरण को बढ़ावा व प्रेरणा देने का प्रेरक कार्य हेतु हमारी भागीदारी सुनिश्चित कर राष्ट्र निर्माण मे सहायक बने l सेवा कार्यो में उत्कृष्ठ सेवा के फलस्वरूप व विप्र फाउंडेशन भीनमाल व श्रीमहाकवि माघ संस्थान द्वारा का पवित्र दुपट्टा, माल्यार्पण, शॉल,प्रशस्ति पत्र प्रदान कर श्रेष्ठता पर्यावरणश्री से अलंकृत कर सम्मानित किया जायेगा l

इस पौधरोपण व विदाई समारोह पर प्रेमा राम बन्जारा पटवारी, श्याम खेतावत,जोरावरसिह राव, माणकमल भंडारी, मुकेश जोशी, नेनाराम चौहान,शंकरलाल माहेश्वरी,सुरेश बोहरा, नटवरलाल ओझा, हेमसिंह राव, किशोर सांखला,मीठालाल जांगिड, जेठाराम गौड,केसाराम देवासी, विजयसिंह राव, बिजला राम देवासी, मीठा लाल दवे धुम्बड़िया ,मदन सुंदेशा प्रमोद मेडिकल, ,मनीष दवे,सहित सुअवसर पर क्षेत्र सहित कई पर्यावरण प्रेमीबन्धु उपस्थित रहेंl
कार्यक्रम के अंत में विप्र फाउंडेशन के ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल पुरोहित ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अवैध/अपमिश्रित देशी शराब का निर्माण व बिक्री करने वाले गैंग का भण्डाफोड़

अवैध/अपमिश्रित देशी शराब का निर्माण व बिक्री करने वाले गैंग का भण्डाफोड़ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, …