Breaking News

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन मतगणना स्थल का निरीक्षण

 

मतगणना स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN News बलरामपुर

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा विकास खंड श्रीदत्तगंज के मतगणना स्थल श्री चौधरी लालता प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज श्रीदत्तगंज, विकासखंड उतरौला के मतगणना स्थल एमजे एक्टिविटी हाई स्कूल उतरौला, विकास खंड रेहरा बाजार के मतगणना स्थल बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रेहरा, विकासखंड गैड़ास बुजुर्ग के मतगणना स्थल आदर्श नर्सिंग कॉलेज पिड़ियाखुर्द हासिम पारा का औचक निरीक्षण किया गया

तथा मतगणना स्थल में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने तथा मतगणना स्थल पर बैरिकेटिग व जाली लगवाए जाने, पार्किंग की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया, जिलाधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु क्रम संख्या के अनुसार कुर्सियों की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।

 

जिलाधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल के साथ ही आने जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी उतरौला डॉ नागेंद्र नाथ यादव, तहसीलदार,खंड विकास अधिकारी/ एडीओ पंचायत श्रीदत्तगंज,उतरौला,रेहरा बाजार, गैडास बुजुर्ग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …