Breaking News

जिलाधिकारी ने किया गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण

गेहूं क्रय केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश किसानों से बातचीत कर गेहूं खरीद के संबंध में लिया फीडबैक

रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN News बलरामपुर

जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमति श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र मंडी समिति बलरामपुर, गेहूं क्रय केंद्र भगवतीगंज, तुलसीपुर मंडी समिति में स्थित पीसीएफ व खाद्य रसद विभाग के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गेहूं क्रय केंद्र पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा गेहूं क्रय पंजिका का निरीक्षण व इलेक्ट्रॉनिक कांटे से हो रहे तौल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अभिलेख व रजिस्टर प्रतिदिन दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा दूरदराज से आए किसानों हेतु शीतल पेयजल व बैठने की उचित व्यवस्था क्रय केंद्र पर किए जाने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा क्रय केंद्र पर ऑक्सीमीटर और नमी मापक यंत्र की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा क्रय केंद्र प्रभारी को पर्याप्त मात्रा में बोरो की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा क्रय केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराए जाने का निर्देश दिया गया, क्रय केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किए जाने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्रय केंद्र मंडी समिति बलरामपुर पर गेहूं विक्रय करने आए किसान अजय सिंह निवासी सेखुईया रानीजोत, पीसीएफ द्वारा संचालित मंडी समिति में स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर विक्रय करने आए इरफान खान से बातचीत की गई। जिलाधिकारी द्वारा किसान से विक्री के दौरान किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है इसके संबंध में पूछा गया।

जिलाधिकारी द्वारा क्रय केंद्र प्रभारियों को केवल किसान से ही गेहूं खरीदे जाने का निर्देश दिया गया, कहा कि बिचौलियों से खरीद पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान सहायक खाद्य विपणन अधिकारी बालक राम, क्रय केंद्र प्रभारी मंडी समिति बलरामपुर शिव बालक, क्रय केंद्र प्रभारी तुलसीपुर महेंद्र मणि तिवारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …