इटावा:- जिला इटावा में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एंड कराटे फेडरेशन इण्डिया के द्वारा आयोजित ओपन स्टेट कराटे प्रतियोगिता, कानपुर में केन्द्रीय विद्यालय, इटावा की कक्षा आठ की छात्रा शुभी पटेल एवं कक्षा-1 के छात्र तेजस पटेल पुत्र श्री हरीशंकर पटेल ‘‘प्रमुख समाजसेवी’’ ने कान्ता व कुमेन्ते में अपने-अपने वर्गों में लगातार पिछली 4 प्रतियोगिताओं में गोल्ड पदक पाकर जनपद इटावा का नाम रोशन करने पर माननीय जिलाधिकारी श्री जे0बी0 सिंह (आईएएस) के कर कमलों द्वारा शुभी पटेल व तेजस पटेल दोनों भाई-बहनों को सम्मानित किया।
जे0बी0 सिंह जिलाधिकारी, इटावा ने शुभी व तेजस का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है।
शुभी पटेल व तेजस पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरी माता-पिता बड़े ताऊ श्री राजेश वर्मा ‘‘बैडमिन्टन प्रशिक्षण’’ साँई, बाबा श्री गिरजाशंकर वर्मा ‘‘पूर्व अध्यक्ष के0के0 महाविद्यालय, इटावा के साथ-साथ मुख्य रूप् से जब द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त कराटे कोच श्री अरविन्द कटियार, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच शिवम् कटियार व लकी कटियार का श्रेय है।
रिपोर्ट अंकुर त्रिपाठी ibn24x7 news इटावा