कानपुर-जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन व्यवस्थाओ के सम्बंध में अस्पतालों का जायजा लिया जा रहा है जिसके क्रम में आज उन्होंने ने नारायणा मेडिकल कालेज में व्यवस्थाओ के सम्बंध में बैठक की उन्होंने बैठक के दौरान पूछा कि अभी तक यहां कुल कितनी मृत्यु हुई है इस पर उपस्थित डॉक्टर द्वारा बताया गया कि कुल 6 लोगो की मृत्यु हुई है जिनमे से 2 लोग उन्नाव जनपद के थे
जिलाधिकारी ने यहां की बेड क्षमता के विषय मे जानकारी की तो उपस्थित डॉक्टर द्वारा बताया गया कि 200 बेड की क्षमता है वर्तमान में 107 पॉजिटिव मरीज भर्ती है यहां सभी का गुणवत्तापूर्ण इलाज किया जा रहा है डाक्टर ने बताया कि अभी तक अधिक संख्या में मरीज ठीक हो कर जा चुके है उन्होंने कहा कि इलाज में कोई कमी नही होनी चाहिए
उन्होंने कहा कि इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बेड विजुवल हो और यहां लगें कैमरे उनके एंगल भी अलग-अलग एंगल में लगे हो, समस्त की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी जाए उन्होंने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया उन्होंने ने कहा कि इस आपदा के समय सभी को सोशल जिम्मेदारी उठानी होगी तभी सबके सहयोग से कोरोना से हम जीत सकते है
बैठक में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ० महेंद्र कुमार तथा स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे