पोषण वाटिका बनाए जाने में तेजी लाएं समस्त सीडीपीओ
रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS BALRAMPUR
जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति के बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी एमके पांडे द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बच्चों व किशोरियों में कुपोषण मिटाने हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा वजन दिवस आयोजित कर कुपोषित व अल्प कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर माह के प्रथम मंगलवार वजन दिवस, द्वितीय मंगलवार गोद भराई दिवस ,तृतीय मंगलवार अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। विभाग द्वारा चिन्हित 200 आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका स्थापित किए जाने का कार्य किया जा रहा है।
पोषण वाटिका के माध्यम से अति कुपोषित बच्चों के परिवारों को साग सब्जी दिया प्रदान की जाएंगी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पोषण वाटिका की कारवाई में तेजी लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष 200 पोषण वाटिका बनाए जाने का कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा पोषण वाटिका के चारों तरफ फेंसिंग बनाए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से बच्चों का वजन किए जाने व चेकअप किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त सीडीपीओ को ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक पोषण समिति के बैठक करते हुए , रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर प्रदान किए जाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त एनआरएलएम, समस्त सीडीपीओ, समस्त एमओआईसी, जिला कृषि अधिकारी, जिला समन्वयक यूनिसेफ शिखा श्रीवास्तव, व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे