फतेहगंज पश्चिमी मीरगंज।डीएम नितीश कुमार और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने मंगलवार को तहसील मीरगंज पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनीं।डीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व पराली जलाने पर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से 45, पुलिस से 10, पंचायत से 12 व अन्य 20 कुल 87 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 07 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील मीरगंज में आयोजित समाधान दिवस में डीएम, कप्तान के अलावा सीडीओ, सीएमओ, एसडीएम मीरगंज, सीओ मीरगंज सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने कहा कि पराली कहीं भी न जलायी जायें इसको लेकर आला अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाना बेहद जरूरी है इसका विशेष ध्यान रखा जायें। इस आदेश को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है सोमवार को एसडीएम मीरगंज का चार्ज लेने वाले राजेश चंद्र ने पहले ही दिन मुआयना कर अपने सर्किल का पूरा विवरण तलब किया कि इस मामले में कितने मुकदमे किस थाने में दर्ज है।
रिपोर्ट कपिल ibn24x7news बरेली