ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर
मीरजापुर/नारायनपुर वार्ड नं एक के अंतर्गत गोविंदपुर में फाईनल मैच का कार्यक्रम रखा गया जिनमे नारायनपुर वार्ड नं एक के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह (अपना दल यस जोन अध्यक्ष ) ने खिलाड़ियों के बीच पहुचंकर,किये परिचय और जीते हुए खिलाड़ियों को अपने तरफ से पुरस्कार भी दिया l इस दौरान प्रसांत, रियाज,पप्पू मौर्या, धर्मेंद्र, रमेश,अनय के साथ दर्जनों सहयोगी साथ मे रहे l