थाना लालगंज में आरक्षी भवन व विवेचना कक्ष निर्माण में गुणवत्ता व मानक पर दे विशेष ध्यान : वैभव श्रीवास्तव
रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN NEWS रायबरेली
रायबरेली । जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखे के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए थाना लालगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग खण्ड-2 द्वारा थाने में बनाये जा रहे आरक्षी भवन व विवेचना कक्ष को देखा तथा अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 खण्ड-2 को बुलवाकर जनपद व थानों में कराये जा रहे निर्माण कार्यो की जानकारी ली।
अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि जनपद के 6 थाने गुरूबक्शगंज, खीरो, सरेनी, लालगंज, डलमऊ व हरचन्दपुर में आरक्षी भवन व विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्याे में गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी आदि को निर्देश दिये कि सम्र्पूण समाधान दिवस, आईजीआरएस, थाना दिवस में आमजन द्वारा प्राप्त समस्याओं शिकायतों को अंदेखी न करें। फरियादियों की समस्या को गम्भीरता व सवेदनशीलता के साथ सुने और आई हुई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्ध तरीके से करें। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है। सम्बन्धित कार्यो को गम्भीरता से ले यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गम्भीरता से लें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।