संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई, अयोध्या
✍️कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू
23/01/2021 मवई अयोध्या – सीएचसी रुदौली में में शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ जिसमें 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के लिए बुलाया गया था।इस दौरान टीकाकरण के लिए डॉक्टर्स की पूरी टीम सीएचसी पर तैनात थी।इसी दौरान जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने भी सीएससी का दौरा किया और सीएचसी की साफ-सफाई व टीकाकरण से संबंधित जानकारी अधीक्षक से प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने सीएससी में चल रहे दोनों कैंपों का निरीक्षण किया तथा अधीक्षक को गाइड लाइन के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।डॉ0 प्रमोद गुप्ता ने बताया की आज बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के लिए बुलाया गया है
इसमें से 200 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए दो बूथ बनाए गए हैं एक प्रांगण में दूसरा दूसरे तल बनाया गया है कैम्प में उनके बैठने की व्यवस्था है।टीकाकरण भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही किया है।शुक्रवार को कुल 117 लोगो को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।