Breaking News

DM दिनेश चन्द्र ने किया निर्माणाधीन आक्सीज़न प्लान्ट का निरीक्षण

 

पत्रकार रूप नरायन यादव कैसरगंज बहराइच

बहराइच 06 जून। महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय स्थित एम-2 फैसिलिटी में 900 लीटर प्रति मिनट क्षमता के निर्माणाधीन आक्सीज़न प्लान्ट के निर्माण कार्य की प्रगति का जायज़ा लेते हुए जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को मानक के अनुसार यथाशीघ्र पूर्ण कर यूनिट को उपयोग में लाया जाय।

इस अवसर जिलाधिकारी ने 145 लीटर प्रति मिनट क्षमता के क्रियाशील आक्सीजन प्लान्ट का भी निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खाली आक्सीजन सिलेण्डर के सुरक्षित रख-रखाव के लिए आक्सीजन प्लान्ट के पीछे उपलब्ध रिक्त स्थान पर स्टोर रूम का निर्माण कराया जाय।

 

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश दिया कि चिकित्सालय की साफ-सफाई पर विशेष दिया जाय तथा खाली पड़ी हुई भूमि पर पौधरोपण भी कराया जाय।

 

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. अनिल के. साहनी, सीएमएस डाॅ. ओ.पी. पाण्डेय, चिकित्सालय प्रबन्धक रिज़ावान खान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …