बेदौली-जौसरा मार्ग चौड़ा होगा
मिर्जापुर – लोकहित के मुद्दे पर सजग DM सुशील कुमार पटेल ने मिर्जापुर-वाराणसी को जोड़ने वाले भटौलीघाट पुल मार्ग पर बेदौली-जौसरा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए कार्रवाई हेतु लिखापढ़ी शुरू की । उल्लेखनीय है कि पीएमजीएसवाई की इस सड़क को प्रांतीय खण्ड में हस्तांतरण का शासन ने निर्णय तो ले लिया है लेकिन कार्रवाई में मंथर गति होने से इसमें विलम्ब हो रहा है ।
विंध्याचल में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कदम
DM सुशील पटेल मां विन्ध्यवासिनी मंदिर में समानता के पक्षधर दिखे तथा दर्शन में VIP कल्चर समाप्त करने पर बल दिया । शुक्रवार को कमिश्नर श्रीमती प्रीति शुक्ला एवं डीएम श्री पटेल ने सघन भ्रमण किया था ।
वास्तव में धर्मग्रन्थों के अनुसार जिसे माँ विन्ध्यवासिनी पसंद नहीं करती, उसे अपने मन्दिर से हटा देती हैं । जबकि सच्चे और अच्छे पुत्र को मां चाहती है कि उसके सन्तान देर तक उसके समक्ष रहे ।
विंध्य कॉरिडोर से पहले एक सुझाव
DM पटेल को सुझाव दिया गया कि विन्ध कारीडोर में अभी वर्षों लगेगा । इसलिए भीड़ नियंत्रण के लिए ओझला पुल तथा इलाहाबाद की ओर से अष्टभुजा मंदिर के पहले वाहन रोक दिए जाएं । लोग वैष्णव देवी के 14 किमी पदयात्रा की तरह ‘जय माता दी’ का उद्घोष करते हुए चले। इस सुझाव पर श्री पटेल ने कहा कि सुझाव अच्छा है, वृद्धों के लिए विशेष इंतजाम कर इसे सुझाव को प्रयोग में लाया जाएगा ।
विकलांग के प्रति दया-भाव
शनिवार को विंध्याचल थाना के सिकरा कला गांव का एक विकलांग पहुंचा जिसे गांव के ही लोग धमकी दे रहे है । वह विकलांग डीएम के टेबुल तक आना चाहता था लेकिन डीएम ने उसे अपनी जगह कुर्सी पर बैठकर बात बताने के लिए कहा । पूरी बात सुनकर उन्होंने थाने को कार्रवाई का निर्देश दिया ।