Breaking News

होली रंगों से न खेले,फूलों से खेले होली

 

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:इस बार होली का त्यौहार सोमवार को मनाया जाएगा जिसमें शहर के तो सेक्टर व कालोनी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में होली खेली तो जाएगी पर रंगों से होली ना खेलते हुए,होली फूलों से खेले तो बहुत ही अच्छा त्यौहार बनाया जा सकता है | क्योंकि होली के कुछ रंगों में केमिकल की मिलावटी होने की वजह से आपकी त्वचारोग होने के कारण हो सकते हैं | जबकि होली एक भारत का महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसको भाईचारे के हिसाब से मनाया जाता है ताकि एक दूसरे को गुलाल लगाकर प्यार मुहब्बत को बढ़ावा देता है

होला का त्यौहार है इसको अमन व शांति के साथ मनाया जाना चाहिए | और इस बार होली कोरोना महामारी के दुवारा से बढ़ने के कारण हरियाणा सरकार ने कुछ शर्ते जारी की है जिसमें कि सभी हरियाणा के रहने वाले लोग अपने घरों में रहकर होली खेले व दो गज की दूरी बनाए रखें और हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करें अथवा किसी के साथ बैठकर कुछ गलत चीज ना खाएें | इन सभी बातों को लेकर पल्ला क्षेत्र में रहने वाली रेखा दीक्षित व हरमीत कौर ने कहा है कि होली घर-घर में जाकर ना खेलें |

 

➡️होली इस बार सोमवार को है जिसमें कि फरीदाबाद शहर के लोग होली रंगों से नही फूलों से खेले होली और अगर किसी को रंग लगाना हो तो होली के रंग का टिका लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी | हरमीत कौर, समाज सेविका,..

➡️पल्ला क्षेत्र की रहने वाली भाजपा नेत्री रेखा दीक्षित ने कहा है कि इस बार होली का त्यौहार अपने घरों में रहकर बनाए और आपसी भाईचारे का पैगाम दें | रेखा दीक्षित, उपाध्यक्ष |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …