Breaking News

खुले में ना करें क़ुर्बानी शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें बकरीद

 

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

फतेहगंज पश्चिमी-थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर कस्वा एवं गाँवों के इमामों की मीटिंग हुई।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पचौरी ने कहा कि बकरीद पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं खुले में सामूहिक रूप से क़ुर्बानी ना करें त्योहार के दौरान सरकार की ओर से जारी कोविड 19 गाइडलाइन का भी पालन करें।


उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना और मास्क लगाना आवश्यक है बकरीद के अवसर पर भीड़ भाड़ नहीं लगे इसका भी लोग ख्याल रखें कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है ऐसे में हमें सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा साथ ही अन्य लोगों के लिए भी इसके लिए प्रेरित करना होगा उन्होंने कहा कि बकरीद पर कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना थाना को तत्काल दें ऐसे मौकों पर आपसी सौहार्द को तोड़ने के लिए तरह तरह की अफवाह भी फैलायी जाती है ऐसी अफवाहों को नजरअंदाज करते हुए उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते ऐसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
मीटिंग में-जामा मस्जिद हुसैनी मस्जिद गौसिया मस्जिद गरीब नवाज़ मस्जिद सहित तमाम मस्जिदों के इमाम मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

0 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा मे शामिल होने नगरवासियो से की अपील …