रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद,हरियाणा
फरीदाबाद:जिले के सिविल हॉस्पीटल में ब्लेड बैंक में जाकर सबसे बड़ा इंसानियत का काम करना एक बहुत बड़ी बात होती है जिसमें कि आजकल तो कुछ अनेक प्रकार की ट्रस्टों द्वारा लगाए जाते कैम्प में जाकर रक्तदान करते हैं | ओर यह कहते हैं कि हमने उनकी ट्रस्ट में रक्तदान किया है पर ऐसे करने से कुछ नही होता है |
क्योंकि असली रक्तदान वही होता है जहां आपका ब्लैड किसी और इंसान के काम आता हो जैसे कि जिले के सिविल हॉस्पीटल के अंदर बनाए गए ब्लैड बैंक है उसमे अगर आप अपना रक्तदान करते हैं तो वहां से आपका ब्लैड किसी मरीज इंसान या किसी के शरीर में ब्लैड की कमी वाले व्यक्ति को आपका ब्लेैड उसके काम आ सकता है | और उस व्यक्ति या मरीज की जान आपके ब्लैड से बच जाती है तो इससे बड़ी इंसानियत की बात किया हो सकती है |
तो सेक्टर-19 बाबा के रहने छह लोगों ने सिविल हॉस्पीटल में जाकर रक्तदान किया है जिसमें वाइस आफ प्रसिडेंट अंजुमन इस्लमिया से सुहेल गुलशेर का कहना है कि मैं हमारे शहर व प्रदेश में देखा गया है कि कुछ लोगों के शरीर में खुन की कमी ज्यादातर होती है जिनको खुन कही नही मिलता है और अगर कही मिलता भी है तो बहुत मंहगा जिसकी मरीज के परिजन खरीद नही पाते हैं और जबतक मरीज इस दुनिया से विदा हो जाता है|
इसलिए हमने और हमारे साथियों ने मिलकर ब्लैड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया है इससे ये मालुम होता है कि हमारा ब्लैड सनी जगह काम आए | इस मौके पर सतीश चोपरा,निमित भाटिया,अराफत अहमद,सचिन,शाहबाज,तरीक,अनवर ने मिलकर रक्तदान किया है |