Breaking News

डोर टू डोर सर्वे कर वैक्सिंग लगाने के लिए निर्देशित किया कौरौना वैक्सीन को लेकर शपथ दिलायी

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

कोविड-19 जनजागृति व कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर मीटिंग आयोजित हुई अधिकारियों ने डोर टू डोर सर्वे कर वैक्सिंग लगाने के लिए निर्देशित किया कौरौना वैक्सीन को लेकर शपथ दिलायी बीगोद्– मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीगोद में कोरोना वैक्सीन को लेकर मीटिंग हुई। इस मीटिंग में उपखंड अधिकारी उत्साह चौधरी ने 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगाने के लिए कहा और जन आंदोलन व जनप्रतिनिधियों राजकीय कर्मचारियों बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,आशा सहयोगिनी व समाजसेवी संस्थाओं, संगठनों के माध्यम से घर जाकर समझा कर, वैक्सीन लगाने के लिये आमजन को जागरूक करने के लिए कहा।

कर्मचारियों को डोर टू डोर सवे के लिये कहा।नागरिकों को कोविड-19 पालना मास्क लगाना ,सामाजिक दूरी बनाए रखना, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकना, जानकारी आम लोगों को देने हेतु उपस्थित कार्मिकों, शिक्षा विभाग , महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग के कर्मचारियों से अपील कर सरकारी गाइडलाइन के तहत कोविड के नियमों पालन करने के लिये कहाँ। मीटिंग उपस्थित आमजन, कर्मचारियों को कौरौना वैक्सीन लगाने की शपथ दिलायी। पंचायत द्वारा माईक द्वारा अलाउंस कराने के लिये कहा।

मीटिंग में उपखंड अधिकारी उत्साह चौधरी, विकास अधिकारी मुकेश जैनम, कार्यवाहक प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार पगारिया, ब्लॉक सीएचएमओ दिनेश कुमार गौतम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीओ) पवन कुमार शर्मा ,बाल विकास परियोजना अधिकारी कोशल्या वैष्णव ,चिकित्सा अधिकारी चीना वैष्णव (बीगोद) ,सरपंच मेहरून बानू, उपसरपंच अब्दुल वहाब ,पूर्व सरपंच गणेश कुमार, समस्त वार्ड पंच ,हारून लोहार ,कयुम लोहार, समस्त बी एल ओ, आशा सहयोनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समाज सेवी सस्था आदि उपस्थित थे।( फोटो केप्सन– मीटिंग में उपस्थित आमजन, कर्मचारी, अधिकारी, शपथ दिलाते हुये

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …