संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
02/02/2021 मवई अयोध्या – मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नेवाजपुर में रविवार को विवाहिता की गला काट कर हत्या करने के मामले में पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ज्ञात हो कि ग्राम नेवाजपुर में रविवार को राम सिंह पुत्र पारसनाथ ने अपनी पत्नी रिंकू देवी की धारदार औजार से गला काट कर हत्या कर दी थी। बाराबंकी जिले के थाना दरियाबाद के ग्राम रानेपुर के रामू ने अपनी पुत्री रिंकू देवी की हत्या करने के आरोप में रिंकू देवी के पति,देवर ससुर तथा दामाद राम सिंह के बहनोई के विरुद्ध अपनी पुत्री की दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाते हुए मवई थाने में तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव ने बताया कि पति राम सिंह,देवर विवेक,ससुर पारसनाथ तथा राम सिंह के बहनोई उदयराज के विरुद्ध अपराध संख्या 25/21 धारा 498 ए 304 बी,506 आईपीसी तथा 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये दबिश दी जा रही है।