Breaking News

समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में मनाया गया डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए जनपद में धूमधाम से मनाया गया भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा भारत रत्न,संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया नमन, कहा की डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जीवन संघर्ष देता है आगे बढ़ने कि प्रेरणा

रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN News बलरामपुर

जनपद में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, समस्त तहसील, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ भीमराव जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उनके आदर्शों, विचारों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कलेक्ट्रेट में आयोजित भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों, विचारों, जीवन संघर्ष पर आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने कहा कि भारत रत्न,संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने अपने पूरे जीवन में बहुत से संघर्ष किए और बिना संसाधन के अपने दृढ़ संकल्प विचारों से सभी लक्ष्य को प्राप्त किया।

डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने समाज में प्रचलित अनेक बुराइयों को खत्म करने का कार्य किया। आज हम सब को उनके दिखाए गए रास्तों पर चलने की आवश्यकता है तथा डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन संघर्ष हम सब को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने समाज सुधारक के रूप में भेदभाव आदि को खत्म करने का कार्य किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन आपदा सलाहकार सचिन मदान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी, रवि शुक्ला, रामनरेश गुप्ता, मनोज कुमार, सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

तहसील उतरौला में आयोजित भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जयंती कार्यक्रम के अवसर पर उपजिलाधिकारी डॉ नागेंद्र नाथ यादव द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विचारों,आदर्शों पर चलने की बात कही गई। इस दौरान तहसीलदार उतरौला रोहित कुमार मौर्य उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

0 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा मे शामिल होने नगरवासियो से की अपील …