Breaking News

जिला अधिकारी के गोद लिए गांव में सड़क पर भरा नाली का पानी।

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। चौरी चौरा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा रामनगर कर जहां के बड़का टोला के लोगों का संपर्क मार्ग पर नाले का पानी चौक लेने के  कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है जिससे गांव के आने जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बताते चलें कि 2014 में तत्कालीन जिलाधिकारी के रवि कुमार एनजी  ने  मुख्यमंत्री  के महत्वाकांक्षी योजना के आदेश के क्रम में  कि सभी जिलाधिकारी एक गांव को  गोद लेंगे  और उस गांव का  संपूर्ण विकास एवं कायाकल्प होगा उसी के क्रम में  क्रमशःजिला अधिकारी आते गए  और इस गांव को  गोद लेते गए  लेकिन यह महज  रामनगर कर जहां ग्राम वासियों के साथ  छलावा ही रहा  ना तो यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिली ना ही यहां की सड़कों  का सौंदर्यीकरण किया गया  जल निकासी की  मुकम्मल व्यवस्था  नहीं की गई  आज  सड़क पर  नाले का पानी  भरा पड़ा हुआ है  जिससे  लोगों का जीवन जीना दुबर हो रहा है गांव के ही कुछ लोगों द्वारा  15 कट्ठे में नवीन परती तत्कालीन एसडीएम के द्वारा  पानी के ठहराव के लिए व्यवस्था बनाए गए थे  लेकिन कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा सरकारी जमीन में  भवन निर्माण  कर लिया गया है और पानी उस गड्ढे में नहीं जाने दे रहे हैं जिससे सड़क में पानी भरा हुआ है  जून का महीना  इस समय  डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी का प्रकोप बना रहता है  जहां पानी ठहरता है वहीं पर  मच्छर पैदा होते हैं  जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ  खिलवाड़ हो रहा है  इस संबंध में गांव के लेखपाल द्वारा  वार्ता की गई थी  नवीन परती की जमीन क्यों कब्जा कर ली गई तो लेखपाल का कहना है कि  आप लोग जाइए खाली करा लीजिए  एवं पांच ₹500 चंदा लगा करके रोड को ईट पटवा करके ऊंचा कर लीजिए  जबकि  तत्कालीन डीएम इस समय यहां के  मंडलायुक्त भी हैं  अब देखना यह है कि  सरकारी महकमा  कब  ग्राम सभा के लोगों की शिकायतों को संज्ञान में लेगा  और  सड़क के अतिक्रमण को हटाकर नाली की व्यवस्था को  सुचारू प्रदान करेगा । इस अवसर पर राधिका देवी ज्ञानती देवी राम कुमार गुप्ता किस्मत की किरण देवी अयोध्या प्रसाद विवेक बीरबल पन्ने लाल चंद्रभान बिंदर गुप्ता गुलाब गुप्ता गणेश प्रधान पल्टू गुप्ता नगीना फौजदार रामसागर दिनेश अंशु सोनू मोनू अभय आज समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …