भिखारीपुर ‘ त्रिमुहानी स्थित अधूरा पड़ा नालें का काम कई दिनों से ठेकेदार से बोलने के बावजूद नहीं कराया काम जिससे दुकान दारों की दुकान का काफ़ी नुकशान हो रहा हैं दीपावली के पहले से अधूरा पड़ा नालें का निर्माण
सबसे मजेदार बात की ये लोग मानक के विपरीत काम कर रहे है काम आधी रात को लगाते है की कोई विरोध न कर सके सड़क की मिट्टी भी रात में उठाकर बेच दे रहे है उसी का नतीजा है काम से ज्यादा खुदाई कर मिट्टी निकाल लें रहे है और मिट्टी बेचने के बाद पन्द्रह दिन से महीना भर गड्डा खोद कर छोड़ दे रहे है |
निर्माण कार्य भी घटिया किस्म का है जो दस से पन्द्रह दिन में खराब हो जाएगा आखिर किस मानक के अनुसार कार्य कराया जा रहा है किसी को पता नही आखिर इस नाले के निर्माण का उद्देश्य क्या है कोई भी जिमेदार अधिकारी जांचकर देखे की जनंता का पैसा किस तरह फालतू में लुटाया जा रहा है आखिर इसका जिमेदार कौन है इसकी जांच होंनी चाहिए |
रिपोर्ट अजय कुमार उपाध्याय ibn24x7news वाराणसी