Breaking News

पुलिस विभाग और एनआईसी द्वारा आईआरएडी प्रोजेक्ट का हुआ ड्राई रन

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

सड़क दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए आई.आर.ए.डी (इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) एप

आज श्री दीपक कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश राय के निर्देशन में पुलिस लाइन अयोध्या व सहादतगंज बूथ नंबर 1 में आईआरएडी प्रोजेक्ट के तहत सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु ड्राई रन किया गया।


टी आई श्री राम राघव सिंह ने बताया की दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नियंत्रण में आई. आई.टी (मद्रास) एवं एन.आई.सी द्वारा बनाये गये आई.आर.ए.डी मोबाईल / वेब एप के माध्यम से संरक्षित किये गए आकड़ों के आधार पर दुर्घटना का कारण तलाशकर उसका समाधान किया जायेगा | दुर्घटना होने पर सम्बन्धित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी को मौके पर पहुँचने पर मोबाइल एप में दुर्घटना संबंधी डाटा फीडिंग के साथ स्थान ऑटोमेटिक कैप्चर कर लेगा तथा अन्य जानकारी जैसे- वाहन,ड्राइवर,सहयात्री, पैदल यात्री,पशु जो भी प्रभावित हैं की सम्पूर्ण जानकारी डालकर सबमिट करते ही इसकी सूचना इलेक्ट्रानिक माध्यम से परिवहन विभाग,चिकित्सा विभाग, पी.डब्ल्यू.डी, हाईवे के अधिकारीयों के पास पहुँच जायेगी

जिससे उनके द्वारा भी मौके पर पहुँचकर एप में वांक्षित सूचनायें भरने के साथ ही सम्बन्धित कार्यवाही भी करेंगे। इन आकड़ों के आधार आई.आई.टी-मद्रास द्वारा दुर्घटना का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जायेगा साथ ही आगामी समय में दुर्घटना न हो इसका समाधान भी किया जायेगा । भविष्य में इंश्योरेंस,108 एम्बुलेंस, जेल, कोर्ट,ब्लड बैंक के साथ साथ एप को आयुष्मान कार्ड के साथ भी जोड़ा जाना है। जिसमें कोतवाली नगर कैंट तारुन बीकापुर वह अन्य थानों के अधिकारियों ने सम्मिलित हुएl

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …