Report Rohi Gautam ibn24x7news Pilibhit
पीलीभीत नगर पालिका परिषद की अनदेखी के चलते सड़कों पर भरा है दो-दो फीट पानी, कॉलोनी वासियों का सड़क पर निकलना हुआ दुशवार
पीलीभीत नगर पालिका परिषद के नकटादाना चौराहे के साईं धाम कॉलोनी में रहने वाले कॉलोनी वासियों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि जो मेन सड़क कॉलोनी के अंदर से निकल के आती है उस सड़क के दोनों तरफ क्षतिग्रस्त नालियों होने की वजह से सड़क पर आए गंदा पानी भरा रहता है जिसमे से गुजर कर कालोनी वासियो को निकलना पड़ता है कॉलोनी वासियों ने कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन पीलीभीत से की लेकिन उनकी शिकायत पर किसी भी अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया इस अनदेखी के चलते कॉलोनी वासियों में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है report rohit gautam