Breaking News

दशहरा मैदान बीगोद तीन दिवसीयसोरत मेला शुरू

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

जिला एक व शिवरात्रि मेले को लेकर नियम दो जिसके चलते मेले में डोलर चकरी झूले नही लगे सीमित दुकाने सजी बीगोद— शनिवार को कस्बे के रावण दिन चौक में तीन दिवसीय मेला शुरू हुआ। मेले में पंचायत द्वारा पेयजल व्यवस्था ,पार्किंग व्यवस्था, लाइट डेकोरेशन, विद्युत सज्जा की गई। जिला एक व मेले को लेकर नियम दो के चलते इस बार आकर्षण का केंद्र मौत का कुआ, डोलर ,चकरी झूले प्रशासनिक आदेश के चलते नही लगे। जबकि हरणीमहादेव भीलवाड़ा मे एक किलोमीटर की दूरी मे डोलर, चकरी, झूले ,अनगिनत दुकाने सजी।

प्रशासनिक आदेश के चलते दशहरा मैदान में मेले में रौनक नहीं दिखाई देने से आमजन , जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी ,महिला, पुरूष में भारी रोष देखा गया व बच्चे मायूस नजर आये। मेले में मिट्टी के बर्तन ,शीतल पेय जल, मनिहारी सामान, खिलौने, स्टील बर्तन, लोहे के औजार, फालूदा आइसक्रीम की दुकानें लगी हुई थी। मेले में ग्रामीण लोगों द्वारा वाद्य यंत्र ढोलक,मजीरा, अपनी भाषा लोकगीत गाकर भरपूर आनंद लिया। कस्बे में सौरत मेले के प्रथम दिन ग्रामीण लोग पहुंचे ।

मैलै स्थल मेल नर्स भैरू लाल रेगर व चिकित्सा स्टाफ व अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष कयुम लोहार भी उपस्थित थे । इस अवसर पर मांडलगढ़ तहसीलदार सुरेंद्र सिंह चौधरी,गिरदावर प्रकाश मूंदड़ा (काछोला), राजेश टेलर (बीगोद),सत्य नारायण आचार्य(कोटडी), मदन लाल शर्मा (धामनिया), भैरू लाल खटीक (श्यामपुरा), नरेंद्र कुमार सेन, जसवंत सिंह थानाधिकारी बिगोद मय स्टाफ मौजूद थे। (फोटो कैप्शन – प्रशासन के आदेश चलते दशहरे मैदान के मेले में नहीं दिखी रौनक, हरणी महादेव भीलवाड़ा में लगे हुए डोलर चकरी झूला)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …