Breaking News

शरीरिक दूरी के साथ मनायी गयी ईद, पुलिस रही अलर्ट

 

रिपोर्टर सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

फतेहगंज पश्चिमी-पवित्र रमजान के पूरे 30 रोजों के बाद गुरुवार को आसमान पर ईद के चांद का दीदार हुआ शुक्रवार को ईद का त्योहार था इस दिन मुस्लिम समाज ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करता है लेकिन यह दूसरा साल है जब कोरोना महामारी के चलते ईद की नमाज लोगों ने घर पर अदा की और मस्जिदे सुनी रही। गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह मस्जिदों से ऐलान हुआ कि सभी लोग अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा करें।

जामा मस्जिद गौसिया मस्जिद हुसैनी मस्जिद अजहरी मस्जिद गरीब नवाज़ मस्जिद कादरी मस्जिद एक मीनार मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में पाँच नमाज़ियों ने ईद की नमाज़ अदा की बाक़ी लोगों ने घर पर नमाज़ अदा की एवं कोरोना के ख़ात्मे की दुआ की गयी। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने सुबह ही अपनी टीम के साथ कस्वा एवं गाँवों का मुआयना किया
चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी एसआई संजीव चौधरी एसआई संजीव सिंह कांस्टेबल तेज़बीर सिंह दल वल के साथ कस्वे में मुस्तैद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …