Breaking News

अमन व शांति के साथ अपने-अपने घरों में रहकर ईद मनाई गई,कोरोना के खत्मे के लिए उठे लाखों हाथ

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:ईद-उल-फित्र के मौके पर शहर के मुस्लिम समुदाय ने अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा की | नमाज के बाद दुआ में कोरोना के खात्मे को लेकर अल्लाह पाक के सामने हर घरो में लाखों हाथ उठे | लोगों ने रमजान के रोजों का शुक्राना अदा किया और अल्लाह पाक से माफी मांगते हुए दुआ की कि ऐ मालिक हम सबको सुकून की जिंदगी अता फरमा और कोरोना जैसी वबा से छुटकारा दिला | जिसमें ईद-उल-फित्र की नमाज का सिलसिला सुबह छह बजे से शुरू हुआ था | घरों में दोपहर 12 बजे तक नमाज पढ़ी गई,जबकि अलग-अलग मस्जिदों में कम संख्या में लोगों ने सुबह आठ बजे तक नमाज पढ़ी |

नमाज अदा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर ईद की नमाज अदा कराते हुए मौलाना जमालुद्दिन

बल्लभगढ़ ऊंचा गांव स्थित जामा मस्जिद में मस्जिद स्टाफ के सदस्यों ने नमाज सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से मौलाना जमालुद्दिन ने पढ़ाई जिसमें मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ व कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दुआ कराई | जिसमें किसी को भी हाथ व गले न मिलने से जागरूक किया |

घर में रहकर ईद मनाते छोटे बच्चे

तो दूसरी तरफ ओल्ड फरीदाबाद स्थित मरकज मस्जिद ईदगाह में भी स्टाफ के चार लोगों ने नमाज अदा की इस नमाज को मुफ्ती मुस्तिजाबुद्दिन ने सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर चार लोगों को नमाज अदा कराई,मुफ्ती मुस्तिजाबुद्दिन ने कहा कि ईद का त्योहार भाईचारे का पैगाम देने का प्रतीक है और हम अल्लाह से दुआ कर रहे हैं कि जो वब दुनिया में फैली हुई है अल्लाह पाक उससे जल्द हम सबको मुक्ति दिलाएेंगे | तो वहीं नायाब इमाम मौलाना एस.एम नदवी ने बताया कि जब तक हालात दुरूस्त नहीं हो जाते,लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करें | जरूर काम से अगर घर से बाहर निकलें,तो मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का ख्याल जरूर रखें |

➡️इस ईद पर बच्चों ने भी अपने घरों में रहकर ईद व खेलकूद में दिन बीताया

ओल्ड फरीदाबाद स्थित नहर के इंद्रा कॉम्प्लेक्स में रहने वाले समाज सेवक फिरोज खान के घर में इस बार छोटे-छोटे बच्चों ने ईद के मौके पर घर में पूरा दिन खेलकूद में बीताया | हर साल ईद के मौके पर ये बच्चे अपने अम्मी व अब्बू के साथ पिकनिक मनाने के लिए दिल्ली तो कहीं आगरा के ताज महल को देखने के जाते थे पर इस साल तो घर में रहकर खेलकूद में दिन बीताया है | तो वहीं फिरोज खान ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण हमें अपने घर में परिवार के साथ ईद मनाई गई है अगर कोरोना नही होता तो बच्चो को पिकनिक मनाने के लिए कहीं ले जाना सही होता पर अल्लाह ने चाहा तो अगले साल ये वबा ख़त्म जरूर होगी | इस मौके पर इनायत,ज़ियायत,तनिशा, अदविक खान,ये सभी बच्चे मौजूद रहे |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में जजपा नेता कुलदीप तेवतिया ने की भाजपा ज्वाइन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद की सेक्टर-8 हुड्डा मार्किट में …