इटावा:- 21 नवम्बर।इटावा जिला में एशिया का सबसे ज्यादा खूबसूरत व भविष्य का आकर्षण केन्द्र होने वाला ‘‘इटावा सफारी पार्क’’ इटावा पूर्व मुख्यमंत्री उ0 प्र0 सरकार माननीय अखिलेश जी के द्वारा बनवाया गया जो कि एक ऐतिहासिक है। जिसको 24-11-19 को आम जनमानस के लिये खोला जाना तय हो चुका है।
‘‘इटावा सफारी पार्क’’ इटावा को खुलवाने में जनपद इटावा के लोकप्रिय, ईमानदार माननीय जे0बी0 सिंह (आईएएस) जिलाधिकारी, इटावा के अथक प्रयासों से खोला जाना सम्भव हो सका।
इस वास्ते जनहित के लिये समर्पित ‘‘समाज उत्थान समिति व भारतीय पूर्व सैनिक लीग के संयुक्त तत्वावधान में माननीय श्री जे0बी0 सिंह (आईएएस) जिलाधिकारी को ‘‘इटावा सफारी पार्क’’ इटावा के बब्बर शेर का चित्र व बुके प्रमुख समाजसेवी ‘हरीशंकर पटेल’ अध्यक्ष-समाज उत्थान सतिति, सूबेदार मैनेजर ‘रघुराज सिंह भारतीय पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष महामंत्री कृपाल सिंह, जय गोविन्द एवं शुभी पटेल आदि ने सम्मानित करते हुये हर्ष व्यक्त किया।
रिपोर्ट अंकुर त्रिपाठी ibn24x7 news इटावा