रिपोर्ट अंकुर त्रिपाठी ibn24x7 news इटावा
इटावा:- जिला इटावा से भारत के जाने माने फ़ैशन वीक बनारस फ़ैशन वीक में इटावा के मॉडल्स एवँ मिक्स राईज़र ग्रुप के डाइरेक्टर सत्यम कुलश्रेष्ठ अपनी चमक बिखेरने को तैयार है l
बनारस वीक का आयोजन 23-24 अगस्त को बी. एच. यू. कैंपस में किया जाएगा जिसमे क्रिकेटर एस. श्रीसंत मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगे, कार्यक्रम में डाइरेक्टर सत्यम कुलश्रेष्ठ को विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया जाएगा उन्हें यह सम्मान पर्यावरण एवं जल संरक्षण को फ़ैशन एवँ युवाओं से नए तरीके से जोड़ने के लिए दिया जाएगा साथ ही वह सामाजिक विषयों को युवाओं से नए तरीके से जोड़ने पर व्याख्यान भी प्रस्तुत करेगें l
कार्यक्रम में मिक्स राईज़र के मॉडल्स मिस्टर वेस्ट यू. पी. 2018 अमन मिश्रा, मिस वॉटर लिगेट सुरभि, मिस्टर यू पी 2019 उज्ज्वल कुशवाहा, मि.वाटर लिगेट अनुराग,मिस्टर पॉप्युलर ओवेज खान, इटावा की संस्कृति एवं परम्परा को प्रदर्शित करेगे l
बधाई देने वालों में मिस नॉर्थ इंडिया अनु, मिस यू पी तान्या गुप्ता, प्रशांत यादव, संस्थापक संजय आनंद, सुधीर कुलश्रेष्ठ, दिव्या प्रमुख रहे l