संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
03/02/2021 अयोध्या – धार्मिक पौराणिक महत्त्व वाली अयोध्या नगरी के विकास का ढिंढोरा पीट रही उत्तर प्रदेश के सरकार के मुख्यमंत्री,उनके अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को अयोध्या नगरी के सरयूतट के कच्चेघाट पर महिलाओं के कपड़े बदलने वाले स्थान के पास लगा कूड़े का ढेर,
वही लगा खराब इंडिया मार्का टू हैंड पंप (जिसके ऊपर का पूरा ढांचा पूरी तरह से गायब है) तथा मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट राम की पैड़ी (जिसके सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं ) में इस समय जमा मिट्टी और बालू निकालने के लिए कई दिनों से 3 ट्रैक्टर दिन रात लगे हुए हैं।
लाखों रुपए इस मिट्टी और बालू की निकासी पर खर्च किए जा रहे हैं। इन फोटो को देखकर आप सभी खुद अंदाजा लगा सकते हैं । कि अयोध्या का कितना बढ़िया विकास हो रहा है। नगर निगमअयोध्या,सिंचाई विभाग अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व आये दिन अयोध्या आने वाले मंत्रियों व सचिवों को कूड़े के ढेर, खराब हैंडपंप तथा गढ्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कें नहीं दिखाई पड़ रहीं हैं। आखिर इसका कोन जिम्मेदार।