वाराणसी- corona काल के बीच यूपी बी एड की परीक्षाएं सुचारू रूप से 9/8/20 को चलती रही। जिलाधिकारी के आदेश को देखते हुए प्रशासन सुबह से ही चौकन्ना रही। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रथम पाली की परीक्षा वाराणसी जनपद में ही 109 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई तो जिला प्रशासन की कड़ी नजर बनी है प्रथम पाली में सोशल डिस्टेसिग की धज्जियां उड़ाई गई साथ ही भारी संख्या में विद्यार्थियों के परीक्षा छोड़ने की सूचना है। बीएचयू नोडल अधिकारी के मुताबिक 78.35 फीसदी ही छात्र बीएचयू में परीक्षा देने प्रथम चरण में बैठे
रिपोर्टर अजय कुमार उपाध्याय IBN NEWS वाराणसी