Breaking News

गृह विज्ञान विभाग की जगह दीक्षा भवन में होगी परीक्षा

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 हेतु परीक्षा निर्धारण के संबंध में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय नोडल समन्वयक प्रोफेसर सुषमा पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर स्थित गृह विज्ञान विभाग को 500 परीक्षार्थियों हेतु परीक्षा केंद्र बनाया गया था जो अपरिहार्य कारणों से वर्तमान में सील किया गया है उक्त केंद्र के स्थान पर मनोविज्ञान विभाग भूगोल विभाग एवं समाजशास्त्र विभाग को मिलाकर एक केंद्र बनाया गया है उक्त तीन भवनों को मिलाकर प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था कराने में अत्यधिक कठिनाइयां हो रही हैं एवं परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को सूचित करने में भी कठिनाई होगी दीक्षा भवन में तीन करो पर एक एक परीक्षा केंद्र पहले से निर्धारित किया गया है अभी भी दीक्षा भवन में पर्याप्त जगह होने के कारण गृह विज्ञान विभाग के परीक्षा केंद्र की परीक्षा भी दीक्षा भवन में कराने का निर्णय लिया गया है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …