ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
जनपद चंदौली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां इलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौझा गांव के पोखरे के समीप अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई ।
वहीं इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार चालक सहित आधे दर्जन से अधिक श्रमिकों को चोटें आईं। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को चकिया जिला संयुक्त अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार खरौजा गांव का एक ट्रैक्टर पशुपालकों के धान का पुआल चारा बनाने के लिए रविवार की सुबह अर्जी गांव की तरफ जा रही थी। इसी बीच खरौजा गांव के पोखरे के पास पहुंचते ही मोड़ लेते वक्त अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने नाले में पलट गई। जिस कारण ट्रैक्टर पर रखे चारा मशीन की जद में आकर श्रमिक दलश्रृंगार(50) वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया।
वहीं ट्रैक्टर पर बैठे अन्य श्रमिकों भोला, पखण्डू, लकडु, रामभरोष, रामकृत सहित अन्य भी चोटिल हो गए। मौके पर भारी ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से सभी श्रमिकों को बाहर निकालकर उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।