रिपोर्ट निशान्त मौर्या क्राइम रिपोर्टर IBN NEWS bahraich
थाना हुजूरपुर के अन्तर्गत ग्राम करमुल्लापुर में सरजू नगर किसान पब्लिक इंटर कालेज के अन्तर्गत मधुरा रोड़ नहर के पास दो व्यक्ति की लाश खून से लथपथ मिली जिसकी लोगों द्वारा पहचान करने पर पता चला कि 1,बच्छराज पाल पुत्र भगौती पाल निवासी चौधरी गोणा 2 , महादेव पाल पुत्र बीरबल निवासी चौधरी गोणा करमुल्लापुर भगडवा बाजार हुजूरपुर बहराइच के है उपरोक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल नजदीक पुलिस थाने को दी गई
मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अन्य कार्यवाही जारी है जब मिडिया कर्मियों ने उपरोक्त मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर पूछताछ किया तो परिजनों ने बताया कि उपरोक्त मृतक कल करीब 6 बजे भग्गडवा बाजार सब्जी लेने गये थे और घर नहीं आये जब सुबह करीब 05/ 06 बजे लोगों ने देखा की उपरोक्त व्यक्ति की लाश रोड़ पर पड़ी मिली पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा बाईट के माध्यम से बताया गया कि उक्त मृतको के सिर पर धारदार हथियारों से चोट पाईं गईं जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।