रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN NEWS रायबरेली
जगतपुर , रायबरेली । रविवार को एक बार फिर पटाखों में विस्फोट होने से उसकी चपेट में आई दो सगी बहने गंभीर रूप से झुलस गई। मामला रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के सराय श्रीबख्श के गांव का है। जंहा पड़ोसी के घर पर कल वैवाहिक समारोह था और उसमें आतिशबाज ने पटाखों से आतिशबाजी की थी।खेत मे कुछ जले व अधजले पटाखे पड़े हुए थे जिन्हें दोनों बहनें उठा लाई थी और उनमें आग लगा दी जिससे कि वो विस्फोट की चपेट में आकर झुलस गई। विस्फोट की आवाज सुनकर परिजन उन्हें लेकर तत्काल सीएचसी जगतपुर पहुचे लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जंहा उनका ईलाज़ किया जा रहा है।
दरअसल कल जिले के लालगंज में पटाखों में विस्फोट से 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आज एक बार फिर जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के सराय श्री बख़्श गांव के निवासी रजोले की दो बेटियां मीनाक्षी व मानसी कल पड़ोस के घर मे शादी समारोह के दौरान हुई आतिशबाजी बाद खेत मे पड़े हुए जले व अधजले पटाखे उठा लाई और उनमें आग लगा दी। आग लगाते ही पटाखों में तेज विस्फोट हुआ जिससे कि दोनों के चेहरे व आंखे झुलस गई। विस्फोट की आवाज सुनकर मौके पर पहुचे परिजनों ने दोनों को ईलाज़ के लिए सीएचसी जगतपुर पहुचाया लेकिन वंहा मौजूद चिकित्सक ने दोनों की गंभीर हालत देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।