रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज
पनियरा, महराजगंज:-पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा तेंदुआहिया अमहवा टोले पर एक मामला प्रकाश में आया है। नेहा पुत्री चंद ग्राम गोपालापुर टोला सोनबरसा थाना कैंपियरगंज जिला गोरखपुर मे नेहा का मायका हैं , उसकी शादी 26 जून 2019 को अमहवा के तेंदुआहिया में रामजतन पुत्र मोलहू उर्फ गोबरी के घर हुआ था।
नेहा के मायका गांव के प्रदीप पुत्र पूर्णमासी के लड़के से 4 साल पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था नेहा जब अपने ससुराल आई तो गांव के लड़के प्रदीप का नेहा के ससुराल में आना जाना लगा रहा जब रात में गांव के बगल में दुपहिया वाहन मोटरसाइकिल अगल बगल खड़ी रहती थी
जब कोई उस रास्ते से आते थे तो गाड़ी पर नजर पड़ती थी लेकिन कोई वहां मिलता नहीं था इसी तरीके से 15 दिन बीत गए । प्रदीप और नेहा 19 अगस्त 2019 को रात 11:30 बजे छत पर मिलने के बाद उसको पकड़ा गया |उसके पास एक मोटर साईकिल है | गाड़ी न0 UP 53 AX 5673 हैं |
प्रदीप उसी गाडी से आया करता था। गांव वालों ने ग्राम प्रधान को बुलाया जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस प्रशासन मौके पर आकर के लोगों से पूछताछ की सही जानकारी नही देने पर इस मामले को थाने पर भेज दिया गया ।
इस संबंध में इस्पेक्टर पनियरा ने बताया कि मामला संज्ञान में है दोनों पक्षों को सुनने के बाद निर्णय लिया जाएगा।