रिपोर्ट प्रमोद गर्ग IBN NEWS बीगोद राजस्थान
बीगोद– कस्बे के खटवाड़ा ग्राम फसल की रखवाली करने गये किसान की खेत पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदलाल कहार पिता प्यारा कहार उम्र 45 वर्ष हर रोज की तरह बुधवार की रात अपने खेत पर रखवाली करने गया था। गुरुवार को सुबह खेत पर रखी खाट पर मृत सोया मिला। सूचना पर बिगोद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को मांडलगढ़ मोर्चरी पोस्टमार्टम करवा कर। शव परिजनों को सौंपा करवाया
