रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
जनपद चंदौली में सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर आए मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व आईजी जोन विजय सिंह मीणा द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में डीएम,एडीएम व पुलिस अधीक्षक तथा जनपद के समस्त उच्चाधिकारी गण के साथ बैठक कर किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे आन्दोलन के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया व बरहनी ब्लाक व फुटिया गांव पर बने धान क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण व किसानों से संवाद कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त व आईजी जोन ने मीटिंग के दौरान कहा कि किसान आन्दोलन में अफवाहो के सम्बन्ध में किसानो को बताने व आन्दोलन न करने सम्बन्धित ग्राम स्तर पर ही संवाद कर किसानो की समस्याओ का समाधान किया जाए। स्थानीय स्तर पर करने व धार्मिक नेताओ से संवाद करने व विकास एवं अन्य विभाग के अधिकारियो को किसान संवाद से जुड़ने हेतु निर्देशित किया गया व साथ ही साथ बताया गया कि धारा 144 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत लागू निषेधाज्ञा का पालन कराने व नये स्ट्रेन के खतरे के दृष्टिगत कोविड़ – 19 के गाईड़ लाईन का पूर्ण रुप से पालन कराने व आवश्यक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। मीटिंग पश्चात ब्लाक बरहनी व फुटिया गांव पर बने धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किये व किसानों से संवाद कर समस्याओं का समाधान हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
साथ ही पंडित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल में डॉक्टरों से चिकित्सा संबंधी मीटिंग कर व अलीनगर (मुगलचक) गौशाला का निरीक्षण कर सम्बन्धित सभी अधिकारियों को आवश्यक सख्त निर्देश दिया।