नसीम व्यवहार बलिया विधानसभा के बागी नेता गाँव आराजी माफी सागरपाली विकास खण्ड हनुमानगंज तहसील व जिला-बलिया का मूल निवासी ने आराजी माफी के भ्रष्ट सचिव एवं प्रधान द्वारा मिलीभगत से ग्राम सभा आराजी माफी के पात्र व्यक्तियों को नाम हटाकर अपात्र व्यक्तियों का नाम सूची में जोड़ा गया। पात्र व्यक्तियों का नाम सूची से वंचित कर दिया गया एक ही आदमी को दुवारा आवास आवंटन किया गया। सन् 2021 में भी उन्ही लोगों को आवास दिया जा रहा है। सचिव द्वारा जाती सूचक शब्द कह रहे है, कि उपर से अल्पसंख्यक एक छोटी जातियों को आवास नहीं देना है। शौचालय के धन का भी दुरूपयोग भी किया गया है। मनरेगा मजदूरों के हक का पैसा छिन लिया गया मनरेगा मजदूरों को कोई रोजगार सचिव द्वारा नहीं दिया गया तथा मजदूरों का उत्पीड़न किया गया।
गाँव में मनरेगा का कोई कार्य आज तक नहीं हुआ है, तथा अवैध तरीके से पनका बन्दरवाट किया गया अल्पसंख्यक गरीब अशहाय मजदूर सचिव के पासकोई कार्य के सम्बन्ध में जाते है, तो उनके द्वारा अशब्द कह कर भगा दिया जाता है, और कहा जाता है कि सरकार के तरफ से कोई योजना नहीं है। भ्रष्ट सचिव के खिलाफ तत्तकाल उच्च अधिकारी से जाँच कराकर तत्तकाल गाँव से हटाया जाय ताकि रुका हुआ गाँव का विकास सुचारू रूप से हो सकें। जिसको लेकर आज विकास भवन पर भूख हड़ताल आमरण अनशन किया गया!इस दौरान मिंटू खान, जाकिर हुसैन, खालिदा बेगम, मंजू ,राज, देवर, तारा देवी ,तेतरी देवी, रजिय, दुर्गा देवी ,आलम खान व दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया