फतेहगंज पश्चिमी- कस्बा में करीब साढ़े चार माह पहले खाना बनाते समय गैस के सिलेंडर से जलकर मरी विवाहिता लाड़वती के मामले में सीओ मीरगंज के निर्देश पर पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में बृद्ध सास ससुर को जेल भेज दिया। जेल भेजते समय 68 बर्षीय सास रेवती की हालत विगड़ी तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए। थाना प्रभारी ने रेवती के मुंह मे खुद पानी डाला और सीओ से बात करके मामला रफा दफा करने का झूठा आश्वाशन दिया तो कहीं रेवती ने चैन की सांस ली। फिर उसे और उसके सत्तर बर्षीय पति लेखराज को पुलिस की गाड़ी से जेल भेज दिया जबकि लाडवती का पति पप्पू पहले ही जेल जा चुका है। कस्बा निवासी पप्पू की पत्नी लाडवती आठ जुलाई को घर मे ही गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी।
अचानक पाइप से गैस लीक होने से आग लग गई। आग की चपेट में आकर लाडवती जल गई। गंभीर हालत में उसको बरेली के निजी अस्पताल इलाज कराया। लेकिन चार दिन के बाद उसकी मौत हो गई। उसके मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।जबकि मरने से पहले लाडवती के द्वारा मजिस्ट्रेट को दिए बयान में उसने खाना बनाते समय अचानक लगी आग के चपेट आकर जलने की बात कही है।इसके बाबजूद सीओ मीरगंज ने चार्जशीट लगाकर उसके पति और बृद्ध सास ससुर को दोषी मानकर जेल भेज दिया।
हालांकि सीओ ने इसमें से दो तीन लोगों को बरी भी किया है। शुक्रवार को सीओ जगमोहन बुटोला के निर्देश पर जब दोनों बृद्ध सास ससुर को जेल भेजने के लिए थाना लाया गया। तो दोनों फफक फफक कर रो पड़े। बृद्ध सास रेवती तो इतना घबरा गई कि उसकी हालत ही विगड़ गयी। वो तो थाना प्रभारी चंद्रकिरण ने मामले से बरी करने की बात कहकर तसल्ली दे दी और मुंह मे पानी डाला तो उसकी हालत में सुधार आया। फिर पुलिस ने बहुत जल्दी दोनों को अपनी निजी गाड़ी से जेल भेज दिया। जबकि उनके आरोपी बेटा पप्पू पहले से ही जेल में है। दोनों बृद्ध को जेल भेजते समय पुलिस का दिल भी करुणा से भर गया।
रिपोर्ट कपिल यादव ibn24x7news बरेली